Haryana Violence: नूंह हिंसा के बाद पहला जुम्मा, गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर पुलिस का पहरा, घरों में नमाज अदा करने की अपील - मुस्लिम समाज के धर्मगुरु
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-08-2023/640-480-19178849-thumbnail-16x9-gurugram-mosque.jpg)
गुरुग्राम: नूंह में हिंसक घटना के बाद प्रदेश के कई जिलों में धारा- 144 लागू है. एहतियात के तौर पर प्रदेश के हिंसा प्रभावित 4 जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद किया गया है. दरअसल नूंह हिंसा के बाद आज पहला जुम्मा है. ऐसे में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, गुरुग्राम सदर बाजार की जामा मस्जिद पूरी तरह से बंद है. हालांकि, शांति बनाए रखने के लिए गुरुग्राम के सदर बाजार स्थित जामा मस्जिद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आज किए हैं. इसके अलावा मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं और प्रशासन ने लोगों से घरों नमाज अदा करने की अपील की है. खुले में भी इकट्ठा होकर नमाज अदा ना करें. इसके अलावा मस्जिद के आसपास की दुकानों को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है. बता दें कि नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.