Kanwar Pal Gurjar on 12th Result: ग्रामीण क्षेत्र के छात्र रहे आगे, लड़कियां फिर लड़कों पर भारी - बोर्ड रिजल्ट पर कंवर पाल गुर्जर का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट (12th haryana board result) जारी कर दिया गया. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि परीक्षा में 87.08 परसेंट विद्यार्थी पास हुए. 12वीं की परीक्षा 2 लाख 45 हजार 685 बच्चों ने दी थी. इसमें से 2 लाख 13 हजार 949 बच्चे पास हुए. 23 हजार 604 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है. वहीं 90.51 प्रतिशत छात्राएं और 83.96 प्रतिशत छात्र पास हुए. 12वीं के नतीजे में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र आगे रहे. ग्रामीण इलाके का रिजल्ट 87.71 प्रतिशत और शहर का 85.86 प्रतिशत रहा. सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट के लगभग बराबर रहा. रोहतक की रहने वाली काजल ने 498 नंबर हासिल करके ये परीक्षा टॉप की है. जिलों के हिसाब से देखा जाये तो चरखी दादरी पहले नंबर पर दूसरे नंबर पर रेवाड़ी और तीसरे नंबर पर पानीपत रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST