Fire Incident in Faridabad: फरीदाबाद में कॉलेज बस में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बची 25 से 30 छात्रों की जान - प्राइवेट यूनवर्सिटी की बस में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 5, 2023, 2:33 PM IST
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. छात्रों के लेकर बस कॉलेज से निकली थी और बस जब तिगांव गांव के फत्तूपुरा रोड पर पहुंची तभी अचानक से बस में आग लग गई. धीरे-धीरे बस में आग तेजी से फैल गई. इस दौरान ड्राइवर ने बस को रोका और ड्राइवर और कंडक्टर ने सभी छात्रों को बस से सुरक्षित निकाल लिया. वहीं, इस दौरान देखते-देखते बस पूरी तरह आग में तब्दील हो गई, बस से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगी. इस घाटना के बाद गांव के लोगों ने फौरन बस पर पानी डालना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. स्थानीय लोगों के अनुसार 20 से 25 मिनट तक गांव के लोगों द्वारा पानी डालने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी 20 मिनट बाद पहुंची. जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. हालांकि यह घटना और भी ज्यादा भयानक हो सकती थी, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ ने लगभग 25 से 30 बच्चन को सही सलामत हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी का बयान सामने नहीं आया है. वहीं, इस मामले में अभी तक किसी भी तरह से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. सूत्रों की मानें तो कॉलेज प्रशासन जांच की बात कर रहा है.