Fire Incident In Gurugram: गुरुग्राम में आग का तांडव, फर्नीचर मार्केट में आग लगने से लाखों रुपये का सामान नुकसान - gurugram sector 47 furniture market
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-07-2023/640-480-19142185-thumbnail-16x9-fire-incident.jpg)
गुरुग्राम: गुरुग्राम सेक्टर-47 फर्नीचर मार्केट में रविवार देर रात अचानक से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयानक लगी थी कि देखते ही देखते ही पूरी मार्केट को आग ने अपनी आगोश में ले लिया. गनीमत यह रही कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. इस दौरान गुरुग्राम पुलिस के जवानों ने भी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों का सहयोग किया और दुकान में रखे फर्नीचर को बाहर निकाला. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था. आग किस वजह से लगी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है.