Protest against Agnipath in Rohtak: अग्निपथ योजना के खिलाफ रोहतक में किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन - rohtak latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को किसान संगठनों ने रोहतक में प्रदर्शन किया (Protest against Agnipath in Rohtak) और योजना को वापस लेने की मांग की. अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में 24 जून को विरोध प्रदर्शन का आहृान किया था. अग्निपथ योजना के तहत 4 साल तक अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे. 4 साल बाद सिर्फ 25 प्रतिशत ही नियमित तौर पर सेना में लिए जाएंगे. जबकि बाकी बचे अग्निवीरों को रिटायर कर दिया जायेगा. अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में एसडीएम राकेश कुमार सैनी के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन भेजा गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST