Black Holi in Sirsa: सिरसा में किसानों ने मनाई काली होली मनाई, जानिए क्या है पूरा मामला - Black Holi in Sirsa
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: एक ओर जहां पूरे देश भर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं, सिरसा में किसानों ने काली होली मनाई. सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर पिछले 52 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है इसलिए आज उन्होंने काली पटिया काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर किया है. वहीं, इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता लखविंदर सिंह ने बताया कि वे पिछले 52 दिनों से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश भर के लोग होली का त्योहार मना रहे हैं, लेकिन सिरसा के किसान काली होली मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों के साथ किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार सकारात्मक रवैया अपनाते हुए किसानों की मांगों को पूरा करेगी. हालांकि किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. किसान नेता ने कहा कि सरकार और सरकार के अधिकारियों द्वारा क्या आश्वासन दिया जाता है उसके बाद आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा. (Farmers black Holi in Sirsa)