सिरसा में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - Protest against Inflation in Sirsa
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: प्रदेशभर में आज महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता सड़कों पर उतरी और सभी सांसदों के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में आज सिरसा में भी जिला महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के आवास पर पहुंची और जमकर नारेबाजी करते हुए थाली बजाई और सांसद के घर के बाहर दीवार पर महंगाई को लेकर एक बैनर भी लगाया और मांग की कि सांसद और महिला होने के नाते सुनीता दुग्गल आने वाले संसद के सत्र में महंगाई को लेकर जरूर आवाज उठाये. महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता उर्मिला और पुनीता रानी ने कहा कि जब कांग्रेस के राज में 50 रूपये सिलेंडर महंगा हुआ था तो बीजेपी की नेत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजी थी, लेकिन आज जब महंगाई आसमान छू रही हैं तो आवाज क्यों नहीं उठाती. उन्होंने कहा कि आज इस प्रदर्शन के जरिये बीजेपी के सांसदों को जगाने का काम किया है और यदि फिर भी महंगाई पर कोई रोक नहीं लगती तो विरोध प्रदर्शन करेंगी.