एयरफोर्स से रिटायरमेंट के बाद हेलीकॉप्टर से घर पहुंचे अजीत सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी के पद पर थे तैनात - Junior Warrant Officer Ajit Singh of Sonipat
🎬 Watch Now: Feature Video
आज के समय में किसी भी कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. वहीं, हरियाणा में सोनीपत के गांव खेवड़ा के निवासी अजीत सिंह अपनी रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए किराए के हेलीकॉप्टर से अपने गांव पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों ने अजीत सिंह का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया. अजीत सिंह के स्वागत में राई से विधायक मोहनलाल बडोली भी पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला. पूरे ग्राउंड में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. वहीं, अजीत सिंह का कहना है कि बचपन से उसका सपना था कि जिस गांव और स्कूल में वह खेल कूद कर बड़े हुए हैं, वहां पर हेलीकॉप्टर से आए. अजीत सिंह ने कहा कि वे एयरफोर्स में बतौर जूनियर वारंट अधिकारी के पद पर तैनात थे और गांव के लिए कुछ अलग करना उनकी ख्वाहिश है. राई से विधायक मोहनलाल बडोली ने कहा कि बचपन से एक साथ ही रहे हैं. एक साथ पढ़ाई की है और आज वह रिटायर होकर आए हैं. उन्हें बहुत खुशी है.