पलवल में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका - haryana news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14653115-thumbnail-3x2-fire.jpg)
जिले की पुरानी मंडी स्थित एक दुकान में आग लगने से दुकान में लाखों का नुकसान हो गया. दरअसल मयंक टेक्सटाइल की कपड़े की दुकान में रविवार सुबह-सुबह शार्ट सर्किट की वजह से आग लग (fire broke out in clothes warehouse in Palwal) गई. मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दुकान मालिक ने बताया कि सुबह दुकान के पास आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद हमने मौके पर आकर देखा तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलाया और जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक हमारा करोड़ों रुपए से अधिक के कपड़ों का नुकसान हो चुका था. गौरतलब है कि आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया था कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की दूसरी गाड़ी भी मौके पर बुलानी पड़ी और कई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST