गुरुग्राम में फैक्ट्री में लगी भीषण आग की चपेट में आई झुग्गियां, सिलेंडरों में रुक रुक कर हो रहे ब्लास्ट - गुरुग्राम झुग्गियों में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14900264-thumbnail-3x2-fire.jpg)
गुरुग्राम: सेक्टर-37डी की केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग (fire in factory gurugram) लग गई. आग इतनी भयानक है कि इस आग ने आसपास की कई झुग्गियों को अपने आगोश में ले लिया. दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हैं. आसपास की झुग्गियों में रखे सिलेंडरों में भी रुक-रुक कर ब्लास्ट हो रहे हैं. इस आग से करोड़ों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है. आग लगने के कारण क्या रहे, इसका फिलहाल पता लगाया जा रहा है. गुरुग्राम में बीते 24 घंटे में ये दूसरी आगजनी की घटना है. सुबह भी गुरुग्राम के पटौदी चौक के पास घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. ऐसे में दमकल विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST