Rain in Faridabad : बारिश होने से बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी बनी तालाब, दुकानदारों को हो रही परेशानी - Ballabhgarh vegetable market
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद (Ballabhgarh Faridabad) में बल्लभगढ़ सब्जी मंडी की हालत बदतर नजर आ रही (Ballabhgarh vegetable market) है. बारिश होने से सब्जी मंडी में जगह-जगह पानी भरा हुआ है. पानी भरे होने के कारण बाजार में आने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सब्जी मार्केट की कुछ जगह तालाब बन गई है. सब्जी की दुकानें लगाने वाले इरफान ने बताया कि यहां हमेशा ऐसा ही रहता है. मार्केटिंग बोर्ड वाले बरसात के बाद मोटर चलाते नहीं इसलिए यहां भरा पानी तालाब की सूरत ले लेता (rain in Faridabad) है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST