टिकट कटने के बाद विपुल गोयल पलवल से मांग रहे टिकट तो राव नरबीर को रेवाड़ी से टिकट की उम्मीद - विपुल गोयल का टिकट क्यों कटा
🎬 Watch Now: Feature Video
विपुल गोयल और राव नरबीर का बीजेपी की पहली लिस्ट में नाम नहीं था. लेकिन टिकट कटने के बाद दोनों मंत्रियों ने हार नहीं मानी है. अब ये दोनों नए सिरे से जुगाड़ में लग गए हैं. लेकिन जहां से ये दोनों टिकट मांग रहे हैं वहां भी टिकट की टक्कर कड़ी है.