पिहोवा का 'प्रेत पीपल': अकाल मृत्यु आत्माओं को यहां मिलती है मुक्ति! - कुरुक्षेत्र नगरी की पवित्रता
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5675743-thumbnail-3x2-kissa-haryana.jpg)
कुरुक्षेत्र: पिहोवा में सरस्वती सरोवर पर एक पीपल का पेड़ है. इस पेड़ पर लाखों के संख्या में धागे और कपड़े बंधे हैं. इस पेड़ की मान्यता है कि यहां अकाल मरने वालो की आत्मशांति के लिए पूजा अर्चना कर पिंडदान किया जाता है. इससे लोगों के कष्ट दूर होते हैं इसलिए इस पेड़ को प्रेत पीपल भी कहा जाता है.