बाजू में दांत काटने पर भी रवि दहिया ने ऐसे दी थी विरोधी पहलवान को पटखनी, ईटीवी भारत से बताई पूरी कहानी - ravi dahiya shoulder bite
🎬 Watch Now: Feature Video
पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए हरियाणा सरकार की ओर से खिलाड़ी सम्मान समारोह (Haryana olympic players program) का आयोजन किया गया. जिसमें रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया (ravi dahiya) समेत कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सम्मान समारोह के दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया ने जहां टोक्यो ओलंपिक को लेकर बात की तो वहीं अपने आगामी कार्यक्रम भी बताए. उन्होंने कहा कि उनका ये पहला ओलंपिक था और अपने प्रदर्शन से वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं. अब वे अगली प्रतियोगिताओं की तैयारियों में जुट गए हैं. आने वाले कुछ दिनों में कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं हैं. जिनमें अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे.
Last Updated : Aug 13, 2021, 7:07 PM IST