गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के घरवालों से Exclusive बातचीत, सुनिए मां ने क्या कहा
हरियाणा के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) ने जैवलिन थ्रो (javelin throw) में 87.58 मीटर तक फैंक कर इतिहास रच दिया है. भारत का ओलंपिक एथलेटिक्स में ये पहला मेडल है. वहीं, नीरज के जीतने के बाद उनके घर पानीपत में जश्न का माहौल है. उनकी जीत के बाद उनकी माता और बहन ने ईटीवी भारत से बात की और खुशी जाहिर की.
Last Updated : Aug 7, 2021, 7:47 PM IST