बुड़शाम गांव को क्यों कहा जाता है कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री? देखें ये रिपोर्ट - haryana news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: भारत में जब कभी भी एथलीट और आउटडोर गेम की चर्चा होती है, तो उसमें हरियाणा का नाम सबसे पहले आता है. हरियाणा एक ऐसा राज्य है जिसने देश को बड़े-बड़े एथलीट्स दिए है. वहीं हरियाणा को एथलीट्स की धरती कहना भी गलत नहीं होगा. हरियाणा के कई गांव तो उनके खेल की वजह से भी देश में जाने जाते है. हम आपको एक ऐसे ही गांव की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं. पानीपत से 20 किलोमीटर दूर बसा ये गांव बुड़शाम (Budsham village of Haryana) कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री के नाम (factory of Kabaddi player) से जाना जाता है. इस गांव से कबड्डी की बदौलत कई युवाओं ने सरकारी नौकरी पाई है तो कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है. इतना ही नहीं इस अकेले गांव से जानी मानी प्रतियोगिता प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 16 खिलाड़ियों ने अपना करियर बनाया है तो प्रो कबड्डी के अगले महीने होने वाले सीजन में गांव के 6 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने वाले हैं.