शहीद जयपाल गिल को हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई, पत्नी ने कहा- 'बेटे को भी भेजूंगी आर्मी में'
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: जम्मू कश्मीर के शोपियां-कुपवाड़ा में शहीद हुए फतेहाबाद के गांव हंसेवाला निवासी 30 वर्षीय जवान जयपाल गिल (martyr soldier jaipal gill) का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह गांव पहुंचा. जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान को अंतिम विदाई दी गई. अंतिम संस्कार में शहीद को सलामी देने हजारों लोग पहुंचे थे. इस मौके पर शहीद की पत्नी पूजा रानी ने कहा कि उन्हें अपने पति की शहादत पर गर्व है और वे उन्हें सेल्यूट करती हैं. अब अपने बेटे को भी बड़ा होने पर वे आर्मी में ही भर्ती करवाएंगी. बता दें कि, दो दिन पहले आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान 11 हजार वॉल्ट के बिजली के तार से करंट लगने से जवान नायक जयपाल गिल शहीद हुए थे. जयपाल 2009 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. करीब साढ़े 6 साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनका 5 साल का एक बेटा भी है.