पंचकूला में बच्चों का वैक्सीनेशन, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की शुरूआत - विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
पंचकूला: देश के साथ-साथ हरियाणा में भी बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. जिसके चलते 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है. अर्बन हेल्थ सेंटर पंचकूला में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और सांसद रतन लाल कटारिया ने वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ (children Vaccination in Panchkula) किया. वहीं पंचकूला में बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में भारत में दुनिया के विकसित राष्ट्रों को भी पीछे छोड़ दिया है और 1 सप्ताह के भीतर डेढ़ सौ करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन कर लेंगें.