पानीपत टोल प्लाजा पर खत्म नहीं हुआ किसानों का धरना, जानें वजह
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: सरकार द्वारा किसानों की मांगें मान लिए जाने पर किसानों ने आंदोलन को स्थगित करने का फैसला ले लिया है. इसके साथ ही दिल्ली के बॉर्डर्स से किसान अपने घर वापसी कर रहे हैं. इसी बीच पानीपत टोल प्लाजा पर किसानों का धरना (Farmer protest at Panipat toll plaza) लगातार जारी रहेगा. दरअसल पानीपत टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों ने कहा कि जब तक किसानों के वाहन पानीपत टोल प्लाजा से वापस नहीं आ जाएंगे तब तक उनका धरना यहां जारी रहेगा. किसानों ने इस बारे में टोल प्रशासन (Panipat toll plaza) को भी सूचित कर दिया है. किसान नेताओं ने बताया कि 11 दिसंबर से ट्रॉलियां व किसानों के अन्य वाहन घर वापसी के लिए बॉर्डर से निकलेंगे. उनका पानीपत टोल पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की खाने-पीने की समस्या नहीं हो इसके लिए पानीपत के किसानों ने लंगर की व्यवस्था भी की है.