फरीदाबाद में मुसीबत की बारिश, जलमग्न हुई बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: फरीदाबाद में दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी (Ballabhgarh vegetable market) में चंद घंटों की बारिश से पानी भर जाता है और इसकी निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिसके चलते मंडी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं जिले में लगातार हो रही बारिश से (heavy rain in Faridabad) सब्जी मंडी जलमग्न हो गई है. मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि जैसे कि हम तालाब से निकल कर जा रहे हैं. खरीददारों ने बताया कि हर साल बारिश के सीजन में ऐसे ही हालात होते हैं. इसके बावजूद पानी की निकासी का उचित समाधान नहीं निकाला जा रहा. जहां एक और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है, वहींं ऐसे गंदे पानी से बीमारी फैलने का खतरा और बढ़ जाता है.