सम्मान समारोह में बोले बजरंग, 'सारी दुनिया के खिलाड़ी करते हैं हरियाणा की खेल नीति की तारीफ' - बजरंग पूनिया मेडल टोक्यो ओलंपिक
🎬 Watch Now: Feature Video
पंचकूला: ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए हरियाणा सरकार की ओर से सम्मान समारोह (Haryana olympic players program) का आयोजन किया गया. जिसमें कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया (bajrang punia) समेत कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बजरंग पूनिया ने कहा कि ओलंपिक में और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन चोटिल होने की वजह से वे उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए. अब उनकी कोशिश रहेगी कि अगले ओलंपिक में वे और अच्छा प्रदर्शन करें और देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लाएं. साथ ही उन्होंने हरियाणा की खेल नीति की भी तारीफ की.