गृह मंत्री विज ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, हरियाणा की जनता से की ये अपील - अनिल विज दिवाली बधाई
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) ने दीपावली के त्योहार की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम दीपावली मनाने जा रहे हैं और यह त्योहार खुशियों का त्योहार है, लेकिन कोरोना के नियमों की पालना करते हुए दीपावली के त्योहार को हमें मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा के कुछ जिलों में पटाखों पर रोक लगाई गई है और लोगों को इस नियम का सख्ती से स्वयं पालन भी करना चाहिए.