सिरसा में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने मौन रहकर किया प्रदर्शन, सोमवार को नेताओं के घरों का होगा घेराव - सिरसा की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: आंगनवाड़ी वर्करों ने शनिवार को भी बरनाला रोड स्थित लघु सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर धरना (aanganwadi worker protest sirsa) जारी रखा. शनिवार को लगातार 39वें दिन भी धरने पर रही आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और इसके बाद मौन व्रत शुरू किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सोमवार को भाजपा-जजपा नेताओं के आवासों का घेराव किया जाएगा. सिरसा, हिसार व फतेहाबाद की वर्कर व हेल्पर सिरसा में एकत्रित होंगी और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास के समक्ष धरना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्करों का मानदेय 1500 रूपये व हेल्परों का मानदेय 750 रूपये बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन लंबे अंतराल के बाद भी मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है.