Fire Incident in Haryana: हरियाणा रोडवेज की चलती बस में लगी आग, सवारियों से भरी थी बस - Fire Incident in haryana
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 20, 2023, 12:08 PM IST
चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में रोडवेज की बस में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार खेड़ी बत्तर के नजदीक सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की चलती बस में आग लग गई. आग लगने के बाद बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते बस धूं-धूं कर जलने लगी. गनीमत यह रही कि समय रहते बस में सवार यात्रियों को सूझबूझ से बस से बाहर निकाल लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि बस जलकर राख हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे. बस में आग लगने की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही दादरी दमकल विभाग और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बस में आग कैसे लगी फिलहाल अभी इसका पता नहीं चल पाया है.