धुर विरोधी से कैसे मोदी के मुरीद बने जफर सरेशवाला, जानें... - rakesh tripathi with zafar sareshwala
🎬 Watch Now: Feature Video
मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी जफर सरेशवाला ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में पीएम मोदी से जुड़ी कई बातें साझा की हैं. उन्होंने बताया कि कैसे वह मोदी से मिले और मिलने के बाद कैसे वह उनके विश्वस्त पात्रों में से एक बन गए है. 2002 के दंगों पर उन्होंने कई राज साझा किये. उन्होंने नाम लेकर बताया कि दंगा किन-किन नेताओं की साजिश थी. ऐसी ही कई अन्य जानकारियां उन्होंने हमसे साझा की. देखें वीडियो...
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:59 AM IST