यमुनानगर के शिव मंदिर में चोरी, 10 रुपये कहकर चोर ने पूरी गुल्लक की साफ, CCTV में कैद - Theft case in Yamunanagar
🎬 Watch Now: Feature Video
यमुनानगर: जड़ौदा इलाके में हनुमान गेट के पास स्थित शिव मंदिर से चोरी की वारदात सामने (Theft in Yamunanagar Shiva temple) आई है. चोरी का वीडियो मंदिर के प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं मंदिर में आने वाले भक्तों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. चोर मंदिर में रखे गुल्लक से जैसे ही पैसे निकालता है वैसे ही एक महिला वहां आ जाती है, और वह उसे रोकती है. बावजूद इसके चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है.
चोर ने महिला से ये कहकर गुल्लक से पैसे निकालता है कि वह सिर्फ 10 रुपये ही ले रहा है, महिला ने फिर भी मना किया लेकिन चोर ने महिला की बात नहीं मानी. इसके बाद गुल्लक से बेधड़क पैसे निकालकर चोर वहां से फरार हो जाता है. फिलहाल, चोरी की शिकायत दर्ज करा दी गई है. चोर के जल्द ही पकड़े जाने का अनुमान जताया जा रहा (Theft case in Yamunanagar) है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST