सिडनी: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. सुपर-12 का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बनाम उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.पिछले साल दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता था.
आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में 2021 के फाइनल की तरह ही टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों की निगाहें पिच और ऑन-फील्ड स्थितियों के अलावा बारिश के खतरे पर होगी, जिसमें 90 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान बताया जा रहा है.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "हमने पिच को भी नहीं देखा है. इसे सुबह ही कवर किया गया था. हम अभी तक प्लेइंग इलेवन की पुष्टि नहीं करेंगे, क्योंकि अगर मैच कम ओवर का होता है, तो टीम में बदलाव की संभावना होगी. इसलिए हमें बस इंतजार करना होगा."
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच के अनुसार, अगर शनिवार का टूर्नामेंट का पहला मैच कम ओवर का होता है, तो गत चैंपियन और मेजबान टीम को अपनी बल्लेबाजी की रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम पर 10-5 की बढ़त बनाई हुई है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए गए अंतिम मैच में कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी.
जानें कैसा रहेगा मौसम
उल्लेखनीय है कि सिडनी के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में फैंस को पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 विश्वकप के फाइनल का एक्शन रिप्ले देखने की उम्मीद है जो कि दोपहर 12:30 बजे से शुरू होना है. हालांकि ब्यूरो ऑफ मीटियरोलॉजी के अनुसार शनिवार को सिडनी में दिन भर भारी बारिश होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत-पाक मुकाबले पर बारिश का साया, जानिए मैच धुला तो क्या होगा
पिच रिपोर्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के मैदान की बात करें तो यहां पर हमेशा ही बल्लेबाजों को मदद मिलती है तो वहीं पर तेजी से रन बनाने का भी मौका होता है. एमसीजी, गाबा और पर्थ के मैदान की तुलना में सिडनी की पिच थोड़ी धीमी नजर आती है जहां पर गेंद को अच्छा खासा बाउंस और उछाल मिलता नजर आता है. एसीजी में स्पिनर्स ज्यादा कारगर साबित होते हैं इसको देखते हुए टीमें दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लैचलन फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट , फिन एलन.