यमुनानगर: नुपुर शर्मा के बयान के बाद देशभर में भड़की आग अब हरियाणा (tension on nupur sharma in yamunanagar) तक भी आ पहुंची है. शनिवार देर शाम यमुनानगर के डारपुर गांव (darpur village yamunanagar) में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. बताया जा रहा है कि गांव के विकास कश्यप और शिवम शर्मा नाम के युवक ने नुपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सअप पर स्टेट्स लगाया था. शाम 7 बजे से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विकास के घर के सामने इकट्ठा होना शुरू किया और देर रात तक इस्लामिक नारेबाजी की.
हालांकि हिंदू पक्ष ने पुलिस को शिकायत नहीं दी, बल्कि मुस्लिम समुदाय ने पुलिस को स्थिति तनावपूर्ण (religious tension in yamunanagar) होने की सूचना दी. वहीं पुलिस इसे धार्मिक मामला देखते हुए शांत करने की कोशिश कर रही है. नुपुर शर्मा के समर्थन में स्टेट्स लगाने वाले युवकों ने बताया कि वो बीजेपी के समर्थक हैं. इसलिए उन्होंने ये पोस्ट डाली थी, लेकिन स्टेट्स लगाने के बाद उन्हें फोन और सोशल मीडिया पर धमकियां (youth received death threats in yamunanagar) भी आई.
लेकिन जब उनके घर पर फौजदारी हुई और सैकडों की संख्या में लोगों ने इस्लामिक नारेबाजी की, तो वो इतना डर गए कि उन्हें पुलिस तक को सूचित करने की नहीं सूझी और वो अपने परिवार समेत पूरी रात गांव से बाहर रहे. उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई है. वहीं मुस्लिम समुदाय का कहना है कि वे किसी भी दंगे फसाद के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रात को गांव में जो हुआ वो शरारती तत्वों का काम है. हालांकि उन्होंने इतना साफ-साफ कहा कि वे नुपुर शर्मा के विरोधी हैं. उनका कहना था कि नुपुर की गलत बयानबाजी की वजह से ही पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है.
विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP