यमुनानगर: जिले में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए एक युवक ने गांधीगिरी का तरीका अपनाया है. युवक ने स्वच्छता संबंधी कई मांगों को लेकर अनशन पर बैठ गया है. युवक स्वच्छ भारत अभियान के लिए नगर निगम ऑफिस के बाहर 2 दिन से अनशन पर बैठा हुआ है.
गांधी जयंती के दिन से ये युवक यहां अनशन पर है. युवक का कहना है कि यमुनानगर शहर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है, जिसकी तरफ प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसलिए वो महात्मा गांधी जी के रास्ते अहिंसा के पथ पर चलकर ही शहर से गंदगी का खात्मा करेंगे.
अनशनकारी युवक का कहना है जब तक प्रशासन की नींद नहीं खुलती वह इसी तरह अनशन पर रहेगा. उसकी प्रशासन से मांग है कि शहर के हर घर को हरा और नीले रंग का कूड़ादान दिया जाए. साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाए. इस युवक ने ये भी मांग की है कि बच्चों को स्कूल से ही स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाए.
बता दें कि देश भर में स्वच्छ भारत अभियान चला हुआ है लेकिन फिर भी देश के हर शहर में गंदगी देखने को मिल रही है. यमुनानगर में इस समय जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- प्रजापति एकता मंच ने 10वीं और 12वीं के 65 टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित