यमुनानगर: जिले के कोर्ट कलसिया के एक युवक के साथ ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल कोर्ट कलसिया निवासी हरप्रीत सिंह ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से 11000 रुपये का एक मोबाइल फोन मंगवाया था, लेकिन उसके पास मोबाइल फोन की जगह बिस्किट के तीन पैकेट आ गए.
हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसने एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से 11000 रुपये का एक मोबाइल फोन ऑर्डर किया था. 2 दिन बाद उसे पार्सल मिला, लेकिन जब उसने पार्सल खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल फोन की जगह बिस्किट के तीन पैकेट थे. 3 बिस्किट के पैकेट देखकर हरप्रीत सिंह के होश उड़ गए, उसने तुरंत ही ऑनलाइन वेबसाइट के टोल फ्री नंबर पर फोन किया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर: खेत से निकला 15 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों के उड़े होश
ऑनलाइन वेबसाइट से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद युवक ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी. फिलहाल पुलिस के पास मामला पहुंच चुका है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.