यमुनानगर: जिले में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ट्रैफिक पुलिस सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए आए दिन चेकिंग अभियान चला रहा है, लेकिन सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग रहा है. ताजा मामला शहर के रेलवे बाईपास पुल के पास का है. जहां ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान अशोक के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
दरअसल रेलवे बाईपास पर ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से तेजी से नीचे की तरफ आ रही थी. इसी दौरान ट्रॉली ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक पर सवार शख्स मौके पर ही दम तोड़ दिया.
साइकिल सवार को भी ले लिया अपनी चपेट में
इतना ही नहीं बाइक के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: करनाल में कार और बाइक की भिडंत में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
सहारनपुर का रहने वाला है मृतक
मृतक के परिजनों ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. मृतक अशोक मजदूरी का काम करता था. उसके तीन बच्चे हैं. जिनका वो मजदूरी करके पालन पोषण करता था. वो काम से यमुनानगर आया था. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.