यमुनानगर: नांगल गांव में पंकज नाम के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहा था. पंकज लक्कड़ मंडी में काम करता था. अचानक किसी दबाव में आकर युवक ने आवर्धन नहर में छलांग लगा दी. सोमवार को युवक का शव बरामद हुआ.
युवक के परिजनों का आरोप है कि वो जिस आढ़ती के पास काम करता था. उसने पंकज पर 2,80,000 रुपये और एक बाइक चोरी का आरोप लगाया था. जिसके चलते युवक लगातार मानसिक दबाव में था और इसी के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस को शिकायत दी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़िए: कृषि विधेयक के विरोध में जारी आढ़तियों की हड़ताल, मंडियों में नहीं हो रही खरीद