यमुनानगर: यमुनानगर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि महिला अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, लेकिन उसके साथ अनबन होने के चलते वह उसे छोड़कर एक किराए के कमरे में रहने लगी. आरोप है कि उसका प्रेमी अपने भाई के साथ आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.
प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी महिला
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक महिला हिमाचल प्रदेश के सोलन की रहने वाली है. पति से मनमुटाव के चलते वह अलग रहने लगी. इस बीच वह बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी शाहरूख के संपर्क में आई. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. इसके बाद महिला शाहरूख के साथ लिव इन में रहने लगी.
पिता पर गलत नज़र रखने का आरोप
महिला का आरोप है कि शाहरूख का पिता उस पर गलत नजर रखता था. कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका था. इस बारे में शाहरूख को बताया तो उसने भी पिता का ही साथ दिया और उसके साथ मारपीट की. उसके जेवरात छीनकर घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद वह बिलासपुर में किराये के मकान में रहने लगी.
दिसंबर 2020 में शाहरूख और उसका भाई सिकंदर उसके पास आए, यहां उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया. फिलहाल महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. देखना होगा कि महिला के आरोप के बाद क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही देखना होगा कि महिला जो आरोप लगा रही है, उन में कितनी सच्चाई है.
ये भी पढ़ें- पलवल: बाप ने अपनी नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने भेजा जेल