यमुनानगर: जिले में जिला परिषद के आठ नंबर वार्ड से सदस्य ममता ने जिला उपायुक्त को बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों और नए कृषि कानूनों के विरोध जताते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया. इससे पहले सात जिला परिषद किसानों के साथ खड़े होते हुए अपना इस्तीफा जिला उपायुक्त को सौंप चुके हैं.
बता दें कि, बीती 27 नवंबर से नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन जारी है. जहां किसान कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए अड़े हुए हैं. तो वहीं हरियाणा के यमुनानगर में जहां हाल ही में 7 जिला परिषदों ने जिला उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा. तो वहीं वार्ड नंबर 8 से बसपा प्रत्याशी ममता ने भी जिला उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
उन्होंने बताया कि जिस तरह बीजेपी सरकार जनविरोधी नीतियां लेकर आ रही है वह उसका विरोध करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में बसपा प्रत्याशियों के साथ भेदभाव किया गया जिसके चलते भी वे अपना इस्तीफा देने जिला उपायुक्त के पास पहुंची है.
ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर ने रेल मंत्री से की मुलाकात, इन रेलवे प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा
इस्तीफा देने वाली जिला परिषद सदस्य ममता का कहना है कि वे संवैधानिक पद को छोड़ते हुए अब किसान आंदोलन में उतरेंगी और किसानों के हकों के लिए लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने एक तो ये कानून किसानों पर थोप दिए हैं और ऊपर से हट धर्मी पर अड़े हुए हैं.