ETV Bharat / state

यमुनानगर में सड़क हादसा, 2 ट्रकों की भिड़ंत के बाद आग लगने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत - collision between two trucks in Yamunanagar

Yamunanagar Road Accident यमुनानगर में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. नेशनल हाईवे- 907 पर दो ट्रकों की भिड़ंत में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Yamunanagar Road Accident
यमुनानगर में सड़क हादसे में 2 ट्रक चालकों की दर्दनाक मौत
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 19, 2023, 6:55 AM IST

Updated : Nov 19, 2023, 11:50 AM IST

यमुनानगर में सड़क हादसे में 2 ट्रक चालकों की दर्दनाक मौत

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के पीपली माजरा गांव के पास नेशनल हाईवे- 907 पर एक भयानक हादसा पेश आया. हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिसके चलते 2 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

यमुनानगर में सड़क हादसा: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार, 18 नवंबर शाम करीब 8 बजे एक ट्रक प्रताप नगर से छछरौली की तरफ जिसके पीछे कंक्रीट बनाने वाली मशीन लगी हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ से छछरौली की तरफ से प्रताप नगर की तरफ एक ट्रक चावल का भूसा लेकर जा रहा था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस वक्त दोनों ट्रकों की टक्कर हुई तो कंक्रीट बनाने वाली मशीन वाले ट्रक ड्राइवर ने चीखना शुरू कर दिया. वह ट्रक में बुरी तरह से फंस गया था. देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई, जिसके चलते उसे राहगीर भी बचा नहीं सके. वहीं, लोगों के मुताबिक दूसरे ट्रक में 3 लोग सवार थे.

क्या कहते हैं दमकलकर्मी?: वहीं, दमकल कर्मी अंकित ने बताया 'डायल 112 की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाते वक्त दोनों ट्रकों में एक-एक व्यक्ति के शव मिले आए हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.'

दोनों गाड़ियों से एक-एक शव बरामद किया गया है. गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए. आग पर काबू पाने के लिए 6 से ज्यादा गाड़ियां फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी की मदद से ट्रक को पूरी तरह से तहस-नहस भी किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि दोनों ट्रैकों में कितने लोग सवार थे. अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. - जगदीश चंद्र, थाना प्रभारी, प्रताप नगर

ये भी पढ़ें: सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर

ये भी पढ़ें: Road Accident in Bhiwani: हरियाणा में सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में 6 लोगों की मौत

यमुनानगर में सड़क हादसे में 2 ट्रक चालकों की दर्दनाक मौत

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के पीपली माजरा गांव के पास नेशनल हाईवे- 907 पर एक भयानक हादसा पेश आया. हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिसके चलते 2 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

यमुनानगर में सड़क हादसा: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार, 18 नवंबर शाम करीब 8 बजे एक ट्रक प्रताप नगर से छछरौली की तरफ जिसके पीछे कंक्रीट बनाने वाली मशीन लगी हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ से छछरौली की तरफ से प्रताप नगर की तरफ एक ट्रक चावल का भूसा लेकर जा रहा था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस वक्त दोनों ट्रकों की टक्कर हुई तो कंक्रीट बनाने वाली मशीन वाले ट्रक ड्राइवर ने चीखना शुरू कर दिया. वह ट्रक में बुरी तरह से फंस गया था. देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई, जिसके चलते उसे राहगीर भी बचा नहीं सके. वहीं, लोगों के मुताबिक दूसरे ट्रक में 3 लोग सवार थे.

क्या कहते हैं दमकलकर्मी?: वहीं, दमकल कर्मी अंकित ने बताया 'डायल 112 की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाते वक्त दोनों ट्रकों में एक-एक व्यक्ति के शव मिले आए हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.'

दोनों गाड़ियों से एक-एक शव बरामद किया गया है. गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए. आग पर काबू पाने के लिए 6 से ज्यादा गाड़ियां फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी की मदद से ट्रक को पूरी तरह से तहस-नहस भी किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि दोनों ट्रैकों में कितने लोग सवार थे. अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. - जगदीश चंद्र, थाना प्रभारी, प्रताप नगर

ये भी पढ़ें: सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर

ये भी पढ़ें: Road Accident in Bhiwani: हरियाणा में सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में 6 लोगों की मौत

Last Updated : Nov 19, 2023, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.