यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के पीपली माजरा गांव के पास नेशनल हाईवे- 907 पर एक भयानक हादसा पेश आया. हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिसके चलते 2 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.
यमुनानगर में सड़क हादसा: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार, 18 नवंबर शाम करीब 8 बजे एक ट्रक प्रताप नगर से छछरौली की तरफ जिसके पीछे कंक्रीट बनाने वाली मशीन लगी हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ से छछरौली की तरफ से प्रताप नगर की तरफ एक ट्रक चावल का भूसा लेकर जा रहा था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस वक्त दोनों ट्रकों की टक्कर हुई तो कंक्रीट बनाने वाली मशीन वाले ट्रक ड्राइवर ने चीखना शुरू कर दिया. वह ट्रक में बुरी तरह से फंस गया था. देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई, जिसके चलते उसे राहगीर भी बचा नहीं सके. वहीं, लोगों के मुताबिक दूसरे ट्रक में 3 लोग सवार थे.
क्या कहते हैं दमकलकर्मी?: वहीं, दमकल कर्मी अंकित ने बताया 'डायल 112 की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाते वक्त दोनों ट्रकों में एक-एक व्यक्ति के शव मिले आए हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.'
दोनों गाड़ियों से एक-एक शव बरामद किया गया है. गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए. आग पर काबू पाने के लिए 6 से ज्यादा गाड़ियां फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी की मदद से ट्रक को पूरी तरह से तहस-नहस भी किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि दोनों ट्रैकों में कितने लोग सवार थे. अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. - जगदीश चंद्र, थाना प्रभारी, प्रताप नगर
ये भी पढ़ें: सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर
ये भी पढ़ें: Road Accident in Bhiwani: हरियाणा में सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में 6 लोगों की मौत