यमुनानगर: धर्म बदलकर युवती से शादी करने के बाद अब पुलिस आरोपी युवक पर दर्ज अपहरण का मामला कैंसिल करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि युवती से शादी के लिए युवक ने अपना धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था. युवक ने धर्म परिवर्तन कर 19 वर्षीय युवती से पंचकूला के मंदिर में शादी रचाई थी.
इसके बाद हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी. बाद में दोनों अपनी मर्जी से सेफ हाउस छोड़कर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर चले गए. जाने से पहले युवक और युवती अपनी इच्छा से जाने के बयान देकर गए, जिसके बाद ही पुलिस युवक पर दर्ज अपहरण का मुकदमा कैंसिल करने की तैयारी में है.
आठ नवंबर 2020 को थाना छप्पर के गांव से 19 युवती घर से चली गई थी. युवती के परिजनों ने उसकी तलाश की, तो पता लगा कि उसने दूसरे धर्म के युवक से शादी कर ली है. इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था, लेकिन बाद में युवक ने कोर्ट में बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है.
हाईकोर्ट से सुरक्षा लेने के बाद युवक और युवती 20 नवंबर को जगाधरी सेफ हाउस में पहुंचे. 21 नवंबर को पुलिस ने उनके बयान कराए. यहां पर युवक ने बताया कि उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. वहीं मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में युवती ने युवक के साथ जाने की इच्छा जताई थी. जिस पर कोर्ट ने दोनों को पुलिस सुरक्षा में सेफ हाउस भेज दिया था.
ये भी पढ़िए: HC का हरियाणा सरकार से सवाल, बताएं किसानों की कस्टडी कानूनन सही या नहीं?
जिस समय युवती को युवक अपने साथ लेकर गया था. उस समय ये मामला लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा था. बाद में जब दोनों वापस आए और युवक के धर्म परिवर्तन कर शादी करने की बात सामने आई. थाना छप्पर प्रभारी सतपाल का कहना है कि युवक-युवती अपनी मर्जी से चले गए थे. दोनों बालिग हैं. अब केस कैंसिल की तैयारी कर चल रही है.