यमुनानगर: सख्त ड्यूटी और परिवार से दूरी के बावजूद यमुनानगर पुलिस लॉकडाउन में अमन-कानून को कायम रखने का काम पूरी जिम्मेदारी से कर रही है. थाना फर्कपुर की टीम ने 5 साल की बच्ची का जन्मदिन मनाया. दरअसल, इस पांच साल की बच्ची ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर अपने जन्मदिन की बात पुलिसकर्मियों को बताई थी, और केक की इच्छा जाहिर की.
बच्ची के लिए यादगार जन्मदिन
अंशिका नाम के इस बच्ची को पुलिस मना नहीं कर सकी और एक संस्था के साथ मिलकर बच्ची के जन्मदिन को यादगार बना दिया. बच्ची के साथ-साथ उनके अभिभावक के लिए भी ये सरप्राइज था. परिवारवालों का कहना है कि जिस तरह से पुलिस ने हमारी बेटी के लिए केक का इंतजाम किया वो हम सब के लिए सरप्राइज है.
बर्थडे बेबी ने पुलिस को कहा थैंक्यू
वहीं बर्थडे बेबी अंशिका ने भी पुसि को थैंक्यू कहा. बच्ची ने कहा कि वो मायूस हो गई थी कि लॉकडाउन में इस साल वो अपना जन्मदिन कैसे मनाएगी. लेकिन पुलिस ने जिस तरह से उनको सरप्राइज दिया उससे वो बेहद खुश हैं.
कोरोना: आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं कई अहम फैसले
एसएचओ फर्कपुर ने बताया कि ये भी बिल्कुल अलग अनुभव है. आज हम बच्ची आंशिका के लिए केक लेकर पहुंचे और यही केक काट कर खिलाया. पुलिस नियम कानून को लेकर सख्त भी है लेकिन हम सामाजिक भी है.
लोगों के चेहरों पर पुलिस ला रही है मुस्कान
बता दें कि इस लॉकडाउन में पुलिस जहां लगातार अपने काम में लगी हैं वहीं वक्त निकाल कर लगातार बच्चों और बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान ला रही है 28 अप्रैल को पुलिस ने पंचकूला रिटायर्ड कर्नल करण पुरी को भी ऐसा ही सरप्राइज दिया था. जिसके बाद कर्नल पुरी भावक हो गए थे. साथ ही गुरुग्राम में भी पुलिस ने एक 5 साल के बच्चे के जन्मदिन पर उसे केक भेजा था.