ETV Bharat / state

यमुनानगर: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में पकड़े गए कोख के कातिल

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 6:25 PM IST

यमुनानगर की अंबेडकर विहार कॉलोनी में देर रात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर झोलाछाप डॉक्टर दंपति को काबू किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके से खून से सने औजार भी मिले.

यमुनानगर झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
यमुनानगर झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

यमुनानगर: जिले में कोख के कातिलों का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी चंद पैसों की खातिर कोख के कातिल दिन-रात ऐसा खेल रहे हैं. वहीं कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला यमुनानगर के अंबेडकर विहार स्थित झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में.

स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक में इस धंधे को अंजाम देता है और इसी की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर यहां छापेमारी की.

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में पकड़े गए कोख के कातिल, देखें वीडियो

छापेमारी के दौरान डॉक्टर दंपति गर्भपात करते समय रंगे हाथ पकड़े गए. हालांकि, जिस महिला का गर्भपात करवाया जा रहा था वो काम बीच में ही रुक जाने से महिला की हालत खराब हो गई.

आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ही गाड़ी में महिला को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर दंपति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ PGI की ओपीडी शुरू, इन नए बदलाव के साथ होगा मरीजों का इलाज

जिस क्लीनिक में काले काम को अंजाम दिया जाता था वहां पर कोई बोर्ड तक नहीं लगा हुआ था. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को पहले ही से ही भनक लग चुकी थी. वहीं बात करें तो आज के युग में भी लोग अपने घर में लड़की पैदा होना अच्छा नहीं समझते और ऐसे झोलाछाप डॉक्टर इन लोगों से मोटी रकम लेकर इन काले कारनामों को अंजाम देते हैं.

यमुनानगर: जिले में कोख के कातिलों का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी चंद पैसों की खातिर कोख के कातिल दिन-रात ऐसा खेल रहे हैं. वहीं कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला यमुनानगर के अंबेडकर विहार स्थित झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में.

स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक में इस धंधे को अंजाम देता है और इसी की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर यहां छापेमारी की.

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में पकड़े गए कोख के कातिल, देखें वीडियो

छापेमारी के दौरान डॉक्टर दंपति गर्भपात करते समय रंगे हाथ पकड़े गए. हालांकि, जिस महिला का गर्भपात करवाया जा रहा था वो काम बीच में ही रुक जाने से महिला की हालत खराब हो गई.

आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ही गाड़ी में महिला को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर दंपति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ PGI की ओपीडी शुरू, इन नए बदलाव के साथ होगा मरीजों का इलाज

जिस क्लीनिक में काले काम को अंजाम दिया जाता था वहां पर कोई बोर्ड तक नहीं लगा हुआ था. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को पहले ही से ही भनक लग चुकी थी. वहीं बात करें तो आज के युग में भी लोग अपने घर में लड़की पैदा होना अच्छा नहीं समझते और ऐसे झोलाछाप डॉक्टर इन लोगों से मोटी रकम लेकर इन काले कारनामों को अंजाम देते हैं.

Last Updated : Dec 5, 2020, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.