यमुनानगर: पाबंदी के बावजूद जगाधरी में नेशनल हाइवे किनारे लग रही मछली मार्केट को नगर निगम की टीम ने फिर उठा दिया. कुछ महीने पहले भी नगर निगम की टीम ने यहां ने मछली मार्केट को उठाया था. इसके बाद कई महीने तक यहां मछली मार्केट नहीं लगी, लेकिन कुछ दिनों से फिर यहां पर मछली विक्रेताओं ने फड़ी लगाकर मछलियां बेचना शुरू कर दिया.
नगर निगम टीम ने यहां मछली विक्रेताओं की फड़ियों को उठाकर उनका सामान जब्त कर लिया. फड़ियां उठाने के बाद मार्केट को बिल्कुल साफ कर दिया गया. निगम अधिकारियों ने मछली विक्रेताओं को चेतावनी दी कि अब अगर किसी ने भी यहां पर फड़ी लगाई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर: 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजाना 600 कोरोना वॉरियर्स को लगाई जाएगी वैक्सीन
सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज ने बताया कि मछली विक्रेताओं को कई बार यहां फड़ी ना लगाने को लेकर समझाया गया. इसके लिए सख्ती से फड़ियों को उठाया भी गया, लेकिन अब फिर से मछली विक्रेताओं ने फड़ियां लगाना शुरू कर दिया. अब नगर निगम इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.