यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के छछरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते शाहपुर गांव की पायल की शादी 2017 में जगाधरी के माजरी निवासी मोहनलाल के साथ हुई थी. जिसके बाद उसे एक बेटा हुआ जो अब करीब 3 साल का हो चुका है.
वहीं शादी से लेकर अब तक पायल का पति मोहन दहेज के लिए पायल को मारपीट कर 5 बार घर से बाहर निकाल चुका है. पीड़िता के पिता ने बताया कि हर बार पंचायती फैसला हुआ और गरीब होने के चलते उसने अपनी बेटी का घर बसाने की सोची और हर बार उसे उसके ससुराल भेजता रहा.
ये भी पढे़ं- युवती ने 6 महीने पहले पिता की मर्जी के खिलाफ की थी लव मैरिज, अब ससुराल वालों ने घर से निकाला
कुछ दिन ठीक रहने के बाद दोबारा उनकी बेटी के साथ वही अत्याचार शुरू हो जाता था, लेकिन बीती 27 अप्रैल को उनकी बेटी के साथ एक बार फिर बुरी तरह से उसके पति ने मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. साथ ही उसका बेटा भी उससे छीन लिया.
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी रोती बिलखती घर पहुंची. जिसके बाद उन्होंने उसके ससुराल पक्ष के साथ बातचीत की, लेकिन जब इसका कोई हल नहीं निकला तो उन्होंने इसकी शिकायत अब पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मारपीट करने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और दहेज का सामान खुर्द बुर्द करने के आरोप में मोहनलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं- नूंह: दहेज में गाड़ी नहीं मिली तो बहु को उतारा मौते के घाट! दो वर्ष के बच्चे के सिर से उठा मां का साया