यमुनानगर : ज़हरीली शराब से मौत मामले के बाद हरियाणा पुलिस एक्शन में है. पुलिस की मामले में तफ्तीश जारी है और लगातार जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस की कोशिश है कि हर हाल में इस बार ज़हरीले शराब के नेटवर्क को तोड़ डाला जाए. ऐसे ही आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 23 जगहों पर छापेमारी की.
पुलिस छापेमारी में क्या मिला ? : हरियाणा पुलिस ने जिन 23 जगहों पर छापेमारी की, उन जगहों से पुलिस को 353 देसी शराब की बोतलें और अंग्रेजी शराब भी मिली है जिन्हें पुलिस ने जब्त कर सैंपलिंग के लिए भेज दिया है.
रेड के दौरान 13 गिरफ्तार : पुलिस ने छापेमारी के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं बताया जा रहा है कि अभी तक जितनी गिरफ्तारी हुई है, वो कम है, अवैध शराब का गोरखधंधा काफी बड़ा है और मामले में अभी और भी ज्यादा गिरफ्तारी हो सकती है.
अभी तक ज़हरीली शराब में कितनी मौतें ? : हरियाणा को हिला देने वाले यमुनानगर के इस ज़हरीले शराब कांड में अब तक कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 18 लोगों की मौतें यमुनानगर के मंडेबरी, पंजेटो का माजरा, फूसगढ़, सारण, मंगलौर में हुई है, वहीं अंबाला में भी 2 मौतें हुई हैं.
मौतों के बाद से मचा हुआ है हड़कंप : जब से ये शराबकांड हुआ है, तब से हरियाणा में हड़कंप के हालात है. यमुनानगर में मातम पसरा हुआ है. वहीं इस पूरे मामले पर सियासत भी जमकर हो रही है. विपक्ष ने मामले को लेकर सरकार को घेरा है और सख्त एक्शन ना लेने का आरोप भी लगाया है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में ज़हरीले जाम पर सियासत ज़ोरदार, यमुनानगर मौत मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा, न्यायिक जांच की मांग
ये भी पढ़ें : यमुनानगर शराब कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी, एक कांग्रेस नेता भी शामिल