यमुनानगर: जिले में दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. बता दें कि दो पक्षों की इस मारपीट में दोनों ओर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
फर्कपुर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कॉलोनी का ही एक व्यक्ति कई दिन से उसकी 17 वर्षीय बेटी का पीछा करके परेशान कर रहा था. देर शाम उसकी बेटी कॉलोनी में किसी काम से जा रही थी. जब उसकी बेटी कॉलोनी में अपने घर से कुछ दूरी पर थी तो आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी की.
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेटी के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गए. बेटी ने घर आकर आपबीती सुनाई. जब इस संबंध में बातचीत करने के लिए वह आरोपी के घर गई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की.महिला ने बताया कि इसकी शिकायत हमने पुलिस को दी है.
ये भी पढ़ें: पलवल: नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ मामले में 50 साल का आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे वह अपने घर पर मौजूद थी.इसी दौरान कॉलोनी की दो महिलाएं और एक व्यक्ति हमारे घर पहुंचे और इस दौरान आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की. एक महिला के पति ने उसके साथ छेड़खानी भी की. महिला ने बताया कि आरोपी ने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी.
ये भी पढ़ें: भिवानी: मनचले रोज करते थे छेड़छाड़, मना करने पर भाई को भी पीटा, परेशान छात्रा ने घर आकर खा लिया जहर
पुलिस ने बताया कि दोनों ओर की महिलाओं की शिकायत पर मारपीट और छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.