ETV Bharat / state

यमुनानगर आबकारी विभाग ने नीलाम किए शराब तस्करी में पकड़े गए 10 वाहन - यमुनानगर शराब तस्करी वाहन नीलाम

यमुनानगर में आबकारी एवं कराधान विभाग ने शराब तस्करी में जप्त किए गए 10 वाहनों की नीलामी की. इन वाहनों को 347000 रुपये में नीलाम किया गया है.

Yamunanagar Excise Department auction
यमुनानगर आबकारी विभाग ने नीलाम किए शराब तस्करी में पकड़े गए 10 वाहन
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:10 PM IST

यमुनानगर: जिले के आबकारी और कराधान आयुक्त अमित खनगनवाल ने बताया कि शराब की तस्करी के लिए जो वाहन इस्तेमाल किए जाते हैं, विभाग उन्हें भी जप्त कर लेता है. ऐसे ही जप्त किए गए 10 वाहनों को जुर्माना वसूलने के लिए विभाग की ओर से नीलाम किया गया है.

आबकारी और कराधान आयुक्त ने आगे बताया कि ये 10 वाहन जुर्माना वसूले जाने के कारण लंबे समय से विभाग के परिसर में पार्क किए गए थे, जो धूल फांक रहे थे. वित्त वर्ष खत्म होने से पहले विभाग ने इन वाहनों की नीलामी के लिए बोली करवाई.

यमुनानगर आबकारी विभाग ने नीलाम किए शराब तस्करी में पकड़े गए 10 वाहन

ये भी पढ़िए: नहीं मिला शराब पर डिस्काउंट तो लूट लिया ठेका, तीन आरोपी गिरफ्तार

बोली के लिए 177000 रुपये आरक्षित मूल्य रखा गया, लेकिन जब इन वाहनों की नीलामी हुई तो ये 347000 रुपये में बिक गए, जिससे विभाग को आरक्षित मूल्य से 2 गुना लाभ हुआ. उन्होंने बताया कि यमुनानगर राजस्व के मामले में पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी अधिक राजस्व फरवरी महीने तक जुटाने में सफल रहा है और आगामी वित्त वर्ष में भी यही प्रयास रहेगा कि जितने भी ऐसे वाहन खड़े हैंस जो शराब तस्करी में लिप्त रहे हैं उन्हें भी विभाग द्वारा नीलाम किया जाए.

यमुनानगर: जिले के आबकारी और कराधान आयुक्त अमित खनगनवाल ने बताया कि शराब की तस्करी के लिए जो वाहन इस्तेमाल किए जाते हैं, विभाग उन्हें भी जप्त कर लेता है. ऐसे ही जप्त किए गए 10 वाहनों को जुर्माना वसूलने के लिए विभाग की ओर से नीलाम किया गया है.

आबकारी और कराधान आयुक्त ने आगे बताया कि ये 10 वाहन जुर्माना वसूले जाने के कारण लंबे समय से विभाग के परिसर में पार्क किए गए थे, जो धूल फांक रहे थे. वित्त वर्ष खत्म होने से पहले विभाग ने इन वाहनों की नीलामी के लिए बोली करवाई.

यमुनानगर आबकारी विभाग ने नीलाम किए शराब तस्करी में पकड़े गए 10 वाहन

ये भी पढ़िए: नहीं मिला शराब पर डिस्काउंट तो लूट लिया ठेका, तीन आरोपी गिरफ्तार

बोली के लिए 177000 रुपये आरक्षित मूल्य रखा गया, लेकिन जब इन वाहनों की नीलामी हुई तो ये 347000 रुपये में बिक गए, जिससे विभाग को आरक्षित मूल्य से 2 गुना लाभ हुआ. उन्होंने बताया कि यमुनानगर राजस्व के मामले में पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी अधिक राजस्व फरवरी महीने तक जुटाने में सफल रहा है और आगामी वित्त वर्ष में भी यही प्रयास रहेगा कि जितने भी ऐसे वाहन खड़े हैंस जो शराब तस्करी में लिप्त रहे हैं उन्हें भी विभाग द्वारा नीलाम किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.