यमुनानगर: जिले के आबकारी और कराधान आयुक्त अमित खनगनवाल ने बताया कि शराब की तस्करी के लिए जो वाहन इस्तेमाल किए जाते हैं, विभाग उन्हें भी जप्त कर लेता है. ऐसे ही जप्त किए गए 10 वाहनों को जुर्माना वसूलने के लिए विभाग की ओर से नीलाम किया गया है.
आबकारी और कराधान आयुक्त ने आगे बताया कि ये 10 वाहन जुर्माना वसूले जाने के कारण लंबे समय से विभाग के परिसर में पार्क किए गए थे, जो धूल फांक रहे थे. वित्त वर्ष खत्म होने से पहले विभाग ने इन वाहनों की नीलामी के लिए बोली करवाई.
ये भी पढ़िए: नहीं मिला शराब पर डिस्काउंट तो लूट लिया ठेका, तीन आरोपी गिरफ्तार
बोली के लिए 177000 रुपये आरक्षित मूल्य रखा गया, लेकिन जब इन वाहनों की नीलामी हुई तो ये 347000 रुपये में बिक गए, जिससे विभाग को आरक्षित मूल्य से 2 गुना लाभ हुआ. उन्होंने बताया कि यमुनानगर राजस्व के मामले में पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी अधिक राजस्व फरवरी महीने तक जुटाने में सफल रहा है और आगामी वित्त वर्ष में भी यही प्रयास रहेगा कि जितने भी ऐसे वाहन खड़े हैंस जो शराब तस्करी में लिप्त रहे हैं उन्हें भी विभाग द्वारा नीलाम किया जाए.