यमुनानगर: प्रदेश में विकास की गति को बढ़ावा देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा निवास चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1,411 करोड़ रुपये की 163 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी कड़ी में यमुनानगर के प्रताप नगर में 3 करोड़ 60 लाख रुपये से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन और 16 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए राजकीय महाविद्यालय अहडवाला का उद्घाटन किया.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा जिला सचिवालय यमुनानगर के सभागार में मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महामारी के बढ़ते मामलों के चलते सावधानी बरतने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश में लोगों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल खोले जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 15 किलोमीटर के दायरे में राजकीय महाविद्यालय भी कॉलेज खोले जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया 1400 करोड़ की 163 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लड़कियों की शिक्षा को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने प्रदेश में 6 सालों में पिछली सभी सरकारों के मुकाबले दोगुने काम किए. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार तो प्रयास कर ही रही है, साथ ही जनता को भी पर्यावरण बचाने के लिए सहयोग करने की जरूरत है.
प्रताप नगर में बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घाड क्षेत्र के 47 गांव के लोगों को फायदा होगा. यहां पर दंत चिकित्सा, आयुष, फिजियोथेरेपी, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे रूम और लेबोरेटरी के साथ-साथ निशुल्क दवाइयों की सुविधाएं मिलेंगी. इसी तरह अहडवाला गांव में राजकीय महाविद्यालय खुलने से घाड क्षेत्र के छात्र बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे महत्वपूर्ण कोर्सों की पढ़ाई कर सकेंगे.
ये भी पढे़ं- रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को बताया दलित विरोधी, सीएम ने दिया जवाब