यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार पर अब विराम लग गया है. सभी पार्टियों ने अपने-अपने लिए चुनावी प्रचार कर लिया है, वहीं दूसरी ओर अब मुख्य काम प्रशासन के हाथ आ गया है. 21 अक्टूबर को प्रदेश में 90 विधानसभाओं के लिए मतदान होगा जिसके लिए यमुनागर का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने यमुनानगर में फ्लैग मार्च निकाला. जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया की फ्लैग मार्च का उद्देश्य यही है कि जिले में भयमुक्त वातावरण बना रहे और जनता निडर होकर मतदान कर सके.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: 1169 उम्मीदवार मैदान में, 24 अक्टूबर को होगा किस्मत का फैसला
78 संवेदनशील बूथ और 3 अति संवेदनशील बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां 20 अक्टूबर को अपना सामान लेकर अपने अपने पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हो जाएंगी. उन्होंने जानकारी दी कि जिले में 78 संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं और 3 अति संवेदनशील बूथ बनाएं गए हैं, जिस पर पूरी निगरानी रखी जाएगी.
अब नहीं होगी कोई जनसभा, शराब के ठेके भी बंद
उन्होंने बताया कि अब चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है और जिले में अब कोई भी पब्लिक मीटिंग और जनसभा नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि चुनाव प्रचार के साथ-साथ अब मतदान होने तक शराब के ठेके भी बंद रहेंगे. बता दें कि चुनाव परिणाम के दिन भी शराब के ठेके बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की अपील, 21 अक्तूबर को प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए मतदान जरूर करें
ये है प्रशासन की तैयारी
विधानसभा चुनाव में 2019 लोकसभा चुनाव से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है. लोकसभा चुनाव के मुकाबले विधानसभा चुनाव में 5 हजार अधिक सुरक्षाबलों की ड्यूटी लगाई गई है. विधानसभा चुनाव में कुल 130 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियां, 57,583 पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है.
हरियाणा चुनाव कार्यक्रम
आपको बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव है. जिसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नताजों का ऐलान होगा. बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी हरियाणा की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां हैं