यमुनानगर: हरियाणा में नशा तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश में लगातार युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं. जिला यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा सप्लाी करने वाले दंपती को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 10 लाख से ज्यादा कीमत की हेरोइन बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 13 ग्राम के करीब ड्रग्स बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार दंपत्ति नशे की खेप लेकर उत्तर प्रदेश से गुमथला राव की तरफ आएंगे. जिसके बाद इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने संधाला नगली घाट के पास जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद बाइक पर एक पति-पत्नी आते दिखाई दिए. टीम ने रोककर जांच की मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायत अधिकारी बिलासपुर रणबीर सिंह को बुलाया. जिसके सामने बाइक सवार दोनों पति-पत्नी की तलाशी ली गई.
जांच के दौरान आरोपी महिला के पास से 10 ग्राम 12 मिलीग्राम व उसके पति के पास से 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. दोनों से 22 ग्राम 12 मिलीग्राम हेरोइन मिली है. पूछताछ में आरोपियों की पहचान गुमथला राव निवासी सुखविंदर सिंह व उसकी पत्नी परमजीत कौर के नाम से हुई है. इंचार्ज प्रमोद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी उत्तर प्रदेश से नशे की खेप लेकर आते थे और आसपास युवाओं को बेचने का काम करते थे. उनकी प्रॉपर्टी की जांच भी की जाएगी. वहीं, आरोपियों के कब्जे से बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में नशा तस्कर गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में पंजाब का रहने वाला आरोपी