यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और प्रदेश में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. दरअसल, यमुनानगर में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की गई. हलांकि समय रहते ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ लिया. मंगलवार को 12वीं की एक छात्रा परीक्षा देकर घर लौट रही थी, उसी समय कुछ युवकों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की.
इनोवा कार सवार चार बदमाशों ने छात्रा को गाड़ी में बैठा लिया. लेकिन जब बदमाश लड़की को वहां से ले जाने लगे तो आगे ट्रैफिक जाम लग गया और उनकी गाड़ी जाम में फंस गई. जिसके बाद छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवकों की जमकर धुनाई कर डाली और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान गांव वालों ने इनोवा कार में भी तोड़फोड़ की.
दरअसल, जगाधरी सिटी थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा 12वीं क्लास में पढ़ती है. मंगलवार को वो परीक्षा देकर घर आ रही थी. उस दौरान स्कूल के बाहर ताक में बैठे इनोवा सवार 4 बदमाशों ने छात्रा को जबरदस्ती कार में धकेल दिया और कार को तेजी से भगाते हुए निकलने लगे. सामने एक ट्रैक्टर ट्रॉली की वजह से जाम लग गया. जाम में फंसने पर युवती चिल्लाने लगी. रोड पर बाकी स्कूल के बच्चे भी शोर मचाने लगे. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
ग्रामीणों ने कार सवार युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला और उनकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता ने बताया कि वो अपहरण करने वाले युवकों को नहीं जानती. वो उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर तेज रफ्तार से दादूपुर की तरफ लेकर जा रहे थे. गनीमत रही कि रास्ते में जाम लग गया और लड़की सुरक्षित बच गई. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को कार सवार बदमाशों ने गाड़ी की सीट के नीचे छुपाया था, जिसके कारण उसको हल्की चोटें भी आई है.