यमुनानगर: देश में कोरोना वायरस (coronavirus in haryana) की दूसरी लहर जारी है. कोविड की दूसरी लहर से सरकारी स्वास्थ्य सिस्टम चरमरा गया है. आए दिन सरकारी अस्पतालों से लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं. अब ताजा मामला यमुनानगर ईएसआई अस्पताल से सामने आया है. यहां एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की तबियत इतनी खराब हो गई कि वो अपने बेड से नीचे गिर गया.
दरअसल, बुजुर्ग को ऑक्सीजन लगी हुई थी और वो बेड से उतरने में असमर्थ था. आस-पास के लोग उसे देखकर अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ को बुला रहे थे, लेकिन 4 घंटे बीत गए और कोई नहीं आया. जिस कोविड वार्ड में ये हुआ उसे बाहर से बंद किया हुआ था.
ये भी पढे़ं- लापरवाही की हद: कोरोना रिपोर्ट लेने अस्पताल जा पहुंचा शख्स, पॉजिटिव होने पर भी दवाई के लिए घूमता रहा
बुजुर्ग को फर्श पर तड़पता देश अन्य मरीजों ने उसके परिजन को फोन किया और उसे वहां बुलाया. तीमारदार भगत राम ने डॉक्टरों को केबिन ने उठाया. इसके बाद भी कई देर तक कोई नहीं पहुंचा. तब तक भगत राम खुद ही मरीज को उठाने की कोशिश कर रहा था. ये सारा वाक्या ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया.
मीडियाकर्मियों के देख अस्पताल प्रशासन थोड़ा असहज हो गया. स्टाफ ने रिपोर्टर से कैमरा तक छीनने की कोशिश की. मौके पर मौजूद एक अन्य पेशेंट ने बताया कि स्टाफ के लोग रात 12:00 बजे उन्हें इसी हालात में छोड़कर अपने केबिन में जाकर सो जाते हैं. वो लोग स्टाफ के इस रवैये से बहुत परेशान हैं. एक बुजुर्ग तो आपबीती बताते रोने तक लगे.
ये भी पढे़ं- लापरवाही: सोहना के सरकारी अस्पताल में कोविड सेंटर से डॉक्टर्स गायब, फोर्थ क्लास कर्मचारी देते हैं मरीजों को दवाई