यमुनानगर: यमुनानगर में आए दिन चोरी, डकैती और लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं इन मामलों पर रोक लगाते हुए पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में यमुनानगर सीआईए-2 की टीम ने मारपीट और छीना झपटी के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ के दौरान 2 मामलों का खुलासा हुआ है.
सीआईए-2 के इंचार्ज ने बताया कि 1 दिसंबर को बुडिया के एक दुकानदार से 40000 की छीना झपटी और 27 अक्टूबर को गढ़ी रोड हमीदा पर गैस एजेंसी गाड़ी के चालक से मारपीट कर छीना झपटी के मामलों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि बुडिया में हुई छीना झपटी के मामले में दो आरोपियों को जबकि गढ़ी रोड हमीदा पर हुई छीना झपटी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दयालगढ़ निवासी मनोज, बुडिया निवासी शैंकी और नंदा कॉलोनी निवासी ताहिर के रूप में हुई है. फिलहाल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस को इन तीनों आरोपियों से और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़िए: हांसी में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट दलित समाज के युवाओं का प्रदर्शन