ETV Bharat / state

डॉलर का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, यमुनानगर CIA-1 की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

यमुनानगर में डॉलर का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने वाले गिराह का पर्दाफाश करते हुए यमुनानगर सीआईए वन की टीम ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (Yamunanagar Crime news)

Yamunanagar CIA One team
यमुनानगर सीआईए वन की टीम
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 4:06 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में डॉलर का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. डॉलर का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये ठगने वाले गिरोह को आखिरकार यमुनानगर सीआईए वन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, प्राथमिक जांच में सामने आया कि रहने वाले आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

सीआईए वन के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि डॉलर का झांसा देकर ठगने वाला गिरोह जिंदल पार्क के पास घूम रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा टीम का गठन कर मौके पर घूम रहे एक महिला सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, पुलिस जांच में सामने आया कि यह वही ठग गिरोह है जिन्होंने कुछ दिन पहले डॉलर देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की थी, जिनकी पहचान दिल्ली की बवाना जेजे कॉलोनी निवासी शर्मिला बेगम, पश्चिमी बंगाल के काजीपुर निवासी सद्दाम खान व महाराष्ट्र शांति नगर निवासी रुबेल अशरफ के नाम से हुई. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर यमुनानगर सीआईए वन की टीम ने रिमांड पर लिया है. आरोपी ने प्राथमिक जांच के दौरान जगाधरी थाना शहर एरिया में ठगी के मामले का खुलासा किया है.

सीआईए वन के इंचार्ज राकेश राणा ने कहा है कि तीनों आरोपी लोगों को झांसा देकर डॉलर देने के बहाने लोगों से रुपए ठगने का काम करते थे. इसी कड़ी में 4 अप्रैल को आरोपी सद्दाम भमभोली निवासी अमित की दुकान पर गया और सामान लेने के बहाने उसके हाथों में डॉलर थमा दिया. उसके बाद उसे अपनी बातों में उलझा लिया और कहा कि उनके पास डॉलर रखे हैं, वह उन्हें आधे दाम पर दे देंगे.

पीड़ित अमित आरोपियों के झांसे में आ गया और मोबाइल नंबर लेकर सद्दाम वहां से चला गया. अगले दिन सद्दाम ने अमित को फोन किया और उसे डेढ़ लाख रुपए लेकर बस स्टैंड के सामने गली में बुला लिया. जिसके फौरन बाद पीड़ित अमित पैसों से भरा बैग लेकर आ गया और तीनों आरोपियों ने उसे डॉलर दिखाकर उसके हाथ में कागज से भरा बैग थमा दिया. जिसके बाद फौरन अमित के पैसे लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए. जब उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें कागज की रद्दी थी. इसकी सूचना उसने सिटी जगाधरी थाना पुलिस में दी पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया और मामला सुलझाने का जिम्मा सीआईए 1 की टीम को दिया.

इंचार्ज राकेश राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि डॉलर के नाम पर रुपये ठगने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी अभी फरार है. उन्होंने कहा कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जो खानाबदोश हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने महाराष्ट्र के पते पर आधार कार्ड बनवाया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ऐसे ही लोगों को ठगने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की जाएगी कि इन लोगों ने इससे पहले भी कहां-कहां पर ठगी की हुई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में नमाज अदा कर रहे लोगों पर हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला, हिरासत में 16 लोग, गांव में पुलिस बल तैनात

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में डॉलर का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. डॉलर का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये ठगने वाले गिरोह को आखिरकार यमुनानगर सीआईए वन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, प्राथमिक जांच में सामने आया कि रहने वाले आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

सीआईए वन के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि डॉलर का झांसा देकर ठगने वाला गिरोह जिंदल पार्क के पास घूम रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा टीम का गठन कर मौके पर घूम रहे एक महिला सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, पुलिस जांच में सामने आया कि यह वही ठग गिरोह है जिन्होंने कुछ दिन पहले डॉलर देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की थी, जिनकी पहचान दिल्ली की बवाना जेजे कॉलोनी निवासी शर्मिला बेगम, पश्चिमी बंगाल के काजीपुर निवासी सद्दाम खान व महाराष्ट्र शांति नगर निवासी रुबेल अशरफ के नाम से हुई. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर यमुनानगर सीआईए वन की टीम ने रिमांड पर लिया है. आरोपी ने प्राथमिक जांच के दौरान जगाधरी थाना शहर एरिया में ठगी के मामले का खुलासा किया है.

सीआईए वन के इंचार्ज राकेश राणा ने कहा है कि तीनों आरोपी लोगों को झांसा देकर डॉलर देने के बहाने लोगों से रुपए ठगने का काम करते थे. इसी कड़ी में 4 अप्रैल को आरोपी सद्दाम भमभोली निवासी अमित की दुकान पर गया और सामान लेने के बहाने उसके हाथों में डॉलर थमा दिया. उसके बाद उसे अपनी बातों में उलझा लिया और कहा कि उनके पास डॉलर रखे हैं, वह उन्हें आधे दाम पर दे देंगे.

पीड़ित अमित आरोपियों के झांसे में आ गया और मोबाइल नंबर लेकर सद्दाम वहां से चला गया. अगले दिन सद्दाम ने अमित को फोन किया और उसे डेढ़ लाख रुपए लेकर बस स्टैंड के सामने गली में बुला लिया. जिसके फौरन बाद पीड़ित अमित पैसों से भरा बैग लेकर आ गया और तीनों आरोपियों ने उसे डॉलर दिखाकर उसके हाथ में कागज से भरा बैग थमा दिया. जिसके बाद फौरन अमित के पैसे लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए. जब उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें कागज की रद्दी थी. इसकी सूचना उसने सिटी जगाधरी थाना पुलिस में दी पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया और मामला सुलझाने का जिम्मा सीआईए 1 की टीम को दिया.

इंचार्ज राकेश राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि डॉलर के नाम पर रुपये ठगने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी अभी फरार है. उन्होंने कहा कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जो खानाबदोश हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने महाराष्ट्र के पते पर आधार कार्ड बनवाया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ऐसे ही लोगों को ठगने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की जाएगी कि इन लोगों ने इससे पहले भी कहां-कहां पर ठगी की हुई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में नमाज अदा कर रहे लोगों पर हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला, हिरासत में 16 लोग, गांव में पुलिस बल तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.